मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो परीक्षा का करेंगे बहिष्कार

पटना : बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. आइटीआइ कर्मचारी संघ ने कहा कि धरना श्रम संसाधन मंत्री एवं विभागीय अफसरों की मनमानी के खिलाफ है. इसके साथ संघ अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर लगातार संघर्ष भी कर रहा है. धरना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 1:21 AM

पटना : बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. आइटीआइ कर्मचारी संघ ने कहा कि धरना श्रम संसाधन मंत्री एवं विभागीय अफसरों की मनमानी के खिलाफ है. इसके साथ संघ अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर लगातार संघर्ष भी कर रहा है. धरना के माध्यम से संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगों की पूर्ति नहीं होती है तो अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा का बहिष्कार होगा.

धरना की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि मंत्री व अधिकारी मनमानी नहीं करें. परीक्षा के नाम पर कर्मचारियों को स्पष्टीकरण करना व विभागीय कार्यवाही संचालित करना बंद करें. संघ के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने कहा कि सालों भर स्थानांतरण, पदस्थापन करना बंग किया जाये.
कर्मचारियों को एसीपी, एमएसीपी का लाभ अविलंब स्वीकृत किया जाये. अनुदेशकों को भारत सरकार के डीजीइटी के आदेश के आलोक में ग्रेड पे 4600 रुपये दिया जाये. इसके साथ अन्य मांगों को जल्द लागू किया जाये. मौके पर रणविजय कुमार, केडी विद्यार्थी, शत्रुध्न प्रसाद सिंह, फखरूद्दीन अली, छठु लाल, सूर्यवंशी सिंह के साथ अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version