पटना : राजद शासनकाल में कितनों को मिली सरकारी नौकरी : नीरज कुमार
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना पटना : सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में कितने लोगों को सरकारी नौकरियां मिलीं. वहीं, नीतीश सरकार में बड़ी संख्या में लोगों को सरकारी नौकरियां मिलीं. उन्होंने इस मुद्दे […]
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
पटना : सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में कितने लोगों को सरकारी नौकरियां मिलीं. वहीं, नीतीश सरकार में बड़ी संख्या में लोगों को सरकारी नौकरियां मिलीं.
उन्होंने इस मुद्दे पर आंकड़ों के साथ बहस करने के लिए तेजस्वी यादव को चुनौती दी. वे रविवार को प्रदेश जदयू मुख्यालय में तकनीकी प्रकोष्ठ के गठन के अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. नीरज कुमार ने कहा कि 1990 से 2005 तक अपने गांव की तरक्की के लिए लालू और राबड़ी ने क्या किया?
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल के लोगों के साथ जदयू खड़ा रहा. एनडीए का विस्तार बिहार से दिल्ली तक हुआ है. तकनीकी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी के गठन पर संतोष व्यक्त किया. इस प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष इ रामचरित्र प्रसाद सिंह ने की. इसमें 46 जिलाध्यक्ष, 10 उपाध्यक्ष, 17 महासचिव, 23 सचिव और पांच कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत हुए हैं.
जदयू ने नये पोस्टर में तेजस्वी पर लगाये आरोप
पटना : जदयू ने रविवार को नया पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव पर कई आरोप लगाये हैं. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को बड़ी कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है, जबकि लालू प्रसाद की तस्वीर तेजस्वी की पीछे लगायी गयी है. इस पोस्टर में लिखा गया है कि भ्रष्टाचार के जन्मदाता, घोटालों की निशानी संपत्ति बटोरने की अंतहीन कहानी.