पटना : आज से विधानसभा क्षेत्रों में जदयू का सम्मेलन शुरू

एक मार्च को गांधी मैदान में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन पटना : जदयू सोमवार से सभी जिलों के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. इसमें पार्टी के बूथ अध्यक्ष ,सचिव, पंचायत अध्यक्ष व प्रखंड समिति सहित संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सभी महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन प्रभारी, जिला संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 6:15 AM
एक मार्च को गांधी मैदान में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
पटना : जदयू सोमवार से सभी जिलों के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. इसमें पार्टी के बूथ अध्यक्ष ,सचिव, पंचायत अध्यक्ष व प्रखंड समिति सहित संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सभी महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता प्रशिक्षक की भूमिका में होंगे.
इस दौरान एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में आहूत पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पर भी चर्चा होगी. इस सम्मेलन में करीब दो लाख कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि 22 और 23 जनवरी को राजगीर में हुए जदयू के मास्टर ट्रेनरों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी उपलब्धियों की जानकारी लोगों को देगी
इसका उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी की विचारधारा सहित कई विषयों पर चर्चा होगी.
इसमें पार्टी संगठन, नेतृत्व क्षमता का विकास, कानून का राज, बिहार विकास और गौरव (सात निश्चय),अतिपिछड़ा सशक्तीकरण, दलित-महादलित सशक्तीकरण, छात्र, युवा, किसान और महिला सशक्तीकरण, सामाजिक सद्भाव, शराबबंदी, दहेजबंदी, बाल विवाह बंदी, जल-जीवन-हरियाली और सोशल मीडिया जैसे विषय शामिल हैं.
इसका मकसद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम लोगों को सरकार और पार्टी की उपलब्धियों की जानकारी देना है. पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह के निर्देश के अनुसार पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version