पटना : जदयू मीडिया सेल ने बनायी डिजिटल अभियान की रणनीति
पटना : जदयू मीडिया सेल ने डिजिटल अभियान की रणनीति बनायी है. इसे लेकर रविवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यसमिति और जिला मीडिया संयोजकों की संयुक्त बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने बैठक में मीडिया सेल के डिजिटल अभियान की रूपरेखा पेश […]
पटना : जदयू मीडिया सेल ने डिजिटल अभियान की रणनीति बनायी है. इसे लेकर रविवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यसमिति और जिला मीडिया संयोजकों की संयुक्त बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने की.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने बैठक में मीडिया सेल के डिजिटल अभियान की रूपरेखा पेश की और इसके उद्देश्यों से सबको अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मार्च तक जदयू के 62 लाख 50 हजार कार्यकर्ताओं को डिजिटली कनेक्ट करने का लक्ष्य पूरा करना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बने इसके लिए जदयू मीडिया सेल हर बूथ पर अपनी मौजूदगी दर्ज कर मिशन 2020 में सार्थक और निर्णायक भूमिका निभायेगा.
इस दौरान सोशल नेटवर्क प्रभारी संतोष अशर, संगठन एवं विधि प्रभारी प्रवीण तिवारी, मुख्यालय प्रभारी संतोष चौधरी, प्रमंडल प्रभारी उमेश कुमार यादव, संजय कुमार, अभय विश्वास भट्ट और मिथिलेश प्रसाद निराला ने अपने-अपने प्रमंडल में इस अभियान की तैयारी के बारे में जानकारी दी.