मोदी को कमान से बिहार प्रदेश भाजपा में खुशी
पटना: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने पर पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी मनाई. मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने पर पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक […]
पटना: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने पर पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी मनाई.
मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने पर पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक नितिन नवीन ने पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुशी का इजहार फटाखे फोड़कर और लड्डू बांटकर किया. उन्होंने मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग की.वहीं प्रदेश के पशु संसाधन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने मोदी को पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाये जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया.
उन्होंने आशा व्यक्त की कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगले लोकसभा चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग को भी पूरा करेंगे.मोदी के समर्थक गिरिराज ने कांग्रेस नीत सप्रंग सरकार को केंद्र में सत्ता से बाहर करने के लिए बिहार में भाजपा के साथ सत्ता में सहयोगी पार्टी जदयू से मोदी का सहयोग करने का अनुरोध किया.उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का लगातार विरोध करते रहे हैं.