10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : हत्या में नामजद आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी

15 जनवरी को पीपापुल पर युवक की हुई थी हत्या दानापुर : पिछले 15 जनवरी को पीपापुल घाट पर हुई मनीष कुमार की हत्या मामले में अकिलपुर पुलिस द्वारा अभी कोई कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को बैठक कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की. बैठक में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश […]

15 जनवरी को पीपापुल पर युवक की हुई थी हत्या
दानापुर : पिछले 15 जनवरी को पीपापुल घाट पर हुई मनीष कुमार की हत्या मामले में अकिलपुर पुलिस द्वारा अभी कोई कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को बैठक कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की.
बैठक में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए लोगों ने कहा कि अकिलपुर पुलिस की उदासीनता के खिलाफ पुलिस वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगायी जायेगी. मृतक छात्र मनीष के पिता विश्वनाथ राय समेत अन्य लोगों ने बताया कि हत्याकांड के नामजद आरोपित खुलेआम पीपापुल मार्ग से अकिलपुर तक सवारी गाड़ी का परिचालन करता है. बावजूद पुलिस घटना के एक माह बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. जिससे मृतक के परिजनों की चिंता किसी अनहोनी को लेकर बढ़ती जा रही है.
बता दें कि पिछले 15 जनवरी को देर शाम में दियारा से दूध लाने बाइक से जाने के दौरान बदमाशों ने पीपापुल मार्ग में मनीष की हत्या लोहे के रॉड से सर पर वार कर कर दी थी. दानापुर के पांचुचक निवासी विश्वनाथ राय दियारा के बड़ा कासीमचक के मूल निवासी था. थानाध्यक्ष संजय राम ने बताया कि जल्द ही हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें