पटना : वार्ड 26 के चुनाव में 33.04% मतदान, मतगणना कल

पटना : पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 26 में वार्ड पार्षद के चुनाव में मात्र 33.04% ही मतदान हुआ. पुरुषों ने 35.17% व महिलाओं ने 29% वोटिंग की. रविवार का दिन होने व मतदान केंद्र के काफी नजदीक होने के बावजूद काफी कम संख्या में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की उपस्थिति होने पर दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 8:44 AM
पटना : पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 26 में वार्ड पार्षद के चुनाव में मात्र 33.04% ही मतदान हुआ. पुरुषों ने 35.17% व महिलाओं ने 29% वोटिंग की. रविवार का दिन होने व मतदान केंद्र के काफी नजदीक होने के बावजूद काफी कम संख्या में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की उपस्थिति होने पर दोनों उम्मीदवार कंजू देवी व नीता राय के समर्थकों ने घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की. लेकिन, इसका भी कोई असर नहीं हुआ और हर मतदान केंद्र पर कम भीड़ दिखी.
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और इवीएम को सील कर सामाजिक सुरक्षा कोषांग वज्रगृह में रख दिया गया है. इन दोनों ही प्रत्याशियों के जीत व हार का फैसला 11 फरवरी को होगा.
इक्का-दुक्का कर मतदान करने आ रहे थे लोग : रविवार की सुबह सात बजे समय से मतदान का कार्य शुरू कर दिया गया था. लेकिन, आठ बजे तक इक्का-दुक्का लोग ही मतदान करने के लिए हर केंद्र पर पहुंच रहे थे. दस बजे के बाद मतदान में तेजी आयी. हालांकि, 12 बजते-बजते फिर से मतदान केंद्र पर सन्नाटा छा गया. इसके बाद लोग धीरे-धीरे पहुंचते रहे और मतदान की प्रक्रिया चलती रही.
पांच भवनों में बनाये गये थे 17 मतदान केंद्र
चुनाव को लेकर पांच भवनों में 17 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इन मतदान केंद्रों पर 19,296 मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना था.
लेकिन, 6370 ने ही वोट डाले. उक्त सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस कारण चुनाव मैदान में महज दो उम्मीदवार कंजू देवी व नीता राय ही थी. डीएम कुमार रवि ने बताया कि मतदान सुबह सात से चार बजे शाम तक हुआ. इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी और शांतिपूर्ण ढंग से सभी केंद्रों पर मतदान संपन्न हुए.

Next Article

Exit mobile version