पूरे बिहार में ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा” पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, कहा- RJD केवल M+Y की नहीं
पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि वह युवाओं के लिए नौकरी की मांग को लेकर पूरे राज्य में यात्रा करेंगे. मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होनेवाले हैं और तेजस्वी यादव की नजर संभवत: विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आरजेडी का वोट आधार […]
पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि वह युवाओं के लिए नौकरी की मांग को लेकर पूरे राज्य में यात्रा करेंगे. मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होनेवाले हैं और तेजस्वी यादव की नजर संभवत: विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आरजेडी का वोट आधार विस्तार करने पर है.
तेजस्वी यादव ने यह नहीं बताया कि वह अपनी ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत कब करेंगे. लेकिन, यह स्पष्ट किया कि उनकी यह यह यात्रा पांच सप्ताह चलनेवाले विधानसभा सत्र के दौरान भी जारी रहेगी. विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शुरू होगी.
उन्होंने कहा, ‘देश मंदी और बेरोजगारी से जूझ रहा है. मैं बेरोजगारी हटाओ यात्रा के साथ पूरे राज्य में जाऊंगा.’ उन्होंने कहा, ‘आरजेडी केवल ‘एम+वाई’ (मुस्लिम+यादव) की नहीं है. इसका आधार बहुत बड़ा है. पार्टी सभी लोगों की है. हमारा परिवार बहुत बड़ा है, जिसमें हम समाज के सभी वर्ग का सम्मान करते हैं और प्रत्येक को उचित प्रतिनिधित्व देते हैं.’