संपत्ति विवाद को लेकर भिड़े दो भाई, फायरिंग
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित मंदिरी में संपत्ति विवाद को लेकर सोमवार की रात दो भाई पिंटू सिंह व मंटू सिंह के बीच में झगड़ा हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई को मारना शुरू कर दिया. लाठी व डंडे चलने शुरू हो गये. पुलिस […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित मंदिरी में संपत्ति विवाद को लेकर सोमवार की रात दो भाई पिंटू सिंह व मंटू सिंह के बीच में झगड़ा हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई को मारना शुरू कर दिया.
लाठी व डंडे चलने शुरू हो गये. पुलिस की मानें, तो मामला अधिक बढ़ते देख एक भाई ने कमर से पिस्टल निकाल हवाई फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो मामला शांत हुआ. दोनों भाइयों की ओर से देर रात तक पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
मां के निधन के बाद हुआ संपत्ति विवाद
पुलिस की मानें, तो दोनों भाई पूर्व वार्ड पार्षद बिंदा देवी के पुत्र हैं. कुछ दिन पहले ही बिंदा देवी का निधन हो गया. उनके निधन के बाद 9 फरवरी को ही चुनाव कराया गया.
निधन से पहले ही दोनों भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. निधन होते ही दोनों भाइयों ने हिस्से की बंटवारे की बात कही. वहीं, कुछ लोग विवाद का मुख्य जड़ चुनावी रंजिश भी बता रहे हैं. बुद्धा कॉलोनी के थाना प्रभारी रविशंकर कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड पार्षद के दोनों बेटों ने संपत्ति की विवाद को लेकर आपस में गाली-गलौज व मारपीट की है. फायरिंग हुआ है या नहीं, जांच की जा रही है.