बैग में 6 लाख लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
पटना : कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने बैग में रख कर 6 लाख, 22 हजार रुपये लेकर जा रहे एक युवक को पकड़ा है. युवक का नाम अर्जुन यादव है और वह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. मोटरसाइकिल से […]
पटना : कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने बैग में रख कर 6 लाख, 22 हजार रुपये लेकर जा रहे एक युवक को पकड़ा है. युवक का नाम अर्जुन यादव है और वह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. मोटरसाइकिल से जा रहे अर्जुन को रोक उसकी बैग की तलाशी ली, तो उसमें रुपये मिले.
पूछताछ के दौरान अर्जुन ने बताया कि वह सत्यम ग्रुप टेक्सटाइल कंपनी में काम करता है, कलेक्शन कर रुपये को कंपनी में जमा कराने जा रहा था. कोतवाली थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने बताया कि संदेह के आधार पर युवक को पकड़ा गया है. युवक के पास इतने रुपये कहां से आये और रुपये कहां लेकर जा रहा था, इस मामले की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है.