हैदराबाद के लिए सेवा शुरू 29 मार्च से तीन और फ्लाइटें

पटना : स्पाइसजेट की पटना से हैदराबाद आने जाने वाली फ्लाइट SG635 मंगलवार को शुरू हो गयी. दोपहर 1.30 में यह हैदराबाद से पटना आयी और दोपहर दो बजे यह पटना से उड़ी. इसे पटना से हैदराबाद पहुंचने में 1.55 घंटा लगा और वहां दोपहर 3.55 में पहुंची. विमान से 160 यात्री पटना आये और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 6:40 AM

पटना : स्पाइसजेट की पटना से हैदराबाद आने जाने वाली फ्लाइट SG635 मंगलवार को शुरू हो गयी. दोपहर 1.30 में यह हैदराबाद से पटना आयी और दोपहर दो बजे यह पटना से उड़ी.

इसे पटना से हैदराबाद पहुंचने में 1.55 घंटा लगा और वहां दोपहर 3.55 में पहुंची. विमान से 160 यात्री पटना आये और 172 यात्री हैदराबाद गये. इसके शुरू होने से पटना से उड़ने वाले स्पाइसजेट के फ्लाइटों की संख्या बढ़ कर 9 हो गयी. 29 मार्च से समर शेडयूल के लागू होने के बाद स्पाइसजेट की तीन और फ्लाइटें शुरू होंगी. इससे यहां से उड़ने वाले स्पाइसजेट के फ्लाइटों की संख्या बढ़ कर 12 हो जायेगी.
29 मार्च से शुरू होने वाली फ्लाइटें
पटना वाराणसी जयपुर (SG2753)- यह फ्लाइट पटना से शाम 5.55 में बनारस के लिए उड़ेगी और वहां शाम 6.45 में उतरेगी. वहां से शाम 7.10 में जयपुर के लिए उड़ेगी.
पटना अमृतसर (SG2759)- यह फ्लाइट अमृतसर से पटना दोपहर 11.25 में आयेगी और 30 मिनट बाद दोपहर 11.55 में पटना से अमृतसर के लिए उड़ेगी.
गुवाहाटी पटना (SG425)- सुबह छह बजे यह फ्लाइट गुवाहाटी से पटना के लिए उड़ेगी और यहां सुबह 7.15 में उतरेगी. 30 मिनट बाद यह वापस पटना से गुवाहाटी के लिए उड़ेगी.
हिंदी में हो सकेगी इंडिगो के फ्लाइट की बुकिंग
इंडिगो एयरलाइंस के टिकटों की बुकिंग अब हिंदी में भी हो सकेगी. साथ ही फ्लाइट बुकिंग से संबंधित सूचनाएं, स्पेशल ऑफर, टाइम टेबल आदि की जानकारी अब उसके वेबसाइट से हिंदी में भी मिल सकेगी. इसके लिए इंडिगो ने अपना हिंदी वेबसाइट सोमवार को लांच किया. इंडिगो के अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं से सहजता से जुड़ने के लिए एयरलाइंस जल्द ही अन्य भारतीय भाषाओं में भी वेबसाइट लांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version