दिल्ली चुनाव : भाजपा का ”घृणास्पद” अभियान और बयान काम नहीं करेंगे : मनोज झा

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा संदेश भाजपा के लिए है कि ‘घृणास्पद’ अभियान और बयान काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यह संदेश बिहार और देश के अन्य हिस्सों में भी गया है. आरजेडी ने कांग्रेस के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 1:44 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा संदेश भाजपा के लिए है कि ‘घृणास्पद’ अभियान और बयान काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यह संदेश बिहार और देश के अन्य हिस्सों में भी गया है. आरजेडी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में चार विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. गठबंधन को राष्ट्रीय राजधानी में भारी हार का सामना करना पड़ रहा है.

मनोज झा ने कहा, ”हम बिल्कुल निराश नहीं हैं. लोगों ने अपना जनादेश (आप के लिए) दिया है. बीजेपी के लिए सबसे बड़ा संदेश है कि घृणास्पद अभियान और बयान काम नहीं करेंगे.” उन्होंने कहा, ”यह संदेश बिहार और देश के अन्य हिस्सों में भी गया है. उम्मीद है कि बीजेपी निश्चित रूप से सुधार करेगी और अपने नेताओं से विभाजनकारी राजनीति से दूर रहने के लिए कहेगी.” दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना चल रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी 58 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 12 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.

Next Article

Exit mobile version