राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के मुताबिक सड़क दुर्घटना में 57 प्रतिशत लोगों की मौत एनएच पर हो रही है, स्पीडगन के साथ रहेंगे अधिकारी

राष्ट्रीय राजमार्ग : विभाग के मुताबिक सड़क दुर्घटना में 57 प्रतिशत लोगों की मौत एनएच पर हो रही है पटना : राज्य भर में सड़क दुर्घटनाओं में 57 प्रतिशत लोगों की मौत एनएच पर हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य भर में हर घंटा एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना से हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 8:45 AM

राष्ट्रीय राजमार्ग : विभाग के मुताबिक सड़क दुर्घटना में 57 प्रतिशत लोगों की मौत एनएच पर हो रही है

पटना : राज्य भर में सड़क दुर्घटनाओं में 57 प्रतिशत लोगों की मौत एनएच पर हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य भर में हर घंटा एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना से हो रही है. 2019 में सात हजार लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है.

इस कारण से एनएच पर सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए यातायात नियम के तहत सख्ती करने का निर्णय लिया गया है. एनएच पर स्पेशल ड्राइव चलेगा और स्पीडगन लेकर अधिकारियों को जांच में लगाया जायेगा. ताकि, दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. एनएच पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए उन सभी जगहों को चिह्नित किया जायेगा, जहां एक्सीडेंट अधिक हो रही है.

रोड एक्सीडेंट की संख्या अधिक

रोड एक्सीडेंट में हरसाल पटना में 600, मुजफ्फरपुर 550, सारण, गया और नालंदा में तीन-तीन सौ लोगों की मौत हो जा रही है. इन जिलों में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. दुर्घटना में मरने वालों वैसे लोग अधिक हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था.

इन जिलों में कम हुए एक्सीडेंट मृतकों की संख्या

– बेगूसराय 7.5%

– वैशाली 7.0%

– दरभंगा 6.8%

– समस्तीपुर 6.3%

– नवादा 4.8%

– सीतामढ़ी 3.6%

– भागलपुर 2.0%

– बेतिया 0.7%

– मुजफ्फरपुर 0.6%

Next Article

Exit mobile version