अजमेर दरगाह समिति ने सुशील मोदी को उर्स में आने का दिया न्योता

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अजमेर दरगाह समिति ने 808वें सालाना उर्स में आने का न्योता दिया है. अजमेर दरगाह समिति के मीडिया प्रभारी रजा खान ने बुधवार को बताया कि समिति के वरिष्ठ सदस्य हाजी मोहम्मद फारूक आजम ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें इस साल आयोजित होने वाले 808 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 10:55 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अजमेर दरगाह समिति ने 808वें सालाना उर्स में आने का न्योता दिया है. अजमेर दरगाह समिति के मीडिया प्रभारी रजा खान ने बुधवार को बताया कि समिति के वरिष्ठ सदस्य हाजी मोहम्मद फारूक आजम ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें इस साल आयोजित होने वाले 808 वें सालाना उर्स में शामिल होने का निमंत्रण पत्र सौंपा.

उन्होंने कहा कि सूफी हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का इसबार 808वां सालाना उर्स 20 फरवरी से शुरू होगा और यह दो मार्च तक जारी रहेगा. खान ने कहा कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित अजमेर दरगाह समिति के वरिष्ठ सदस्य आजम ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर दरगाह की ओर से उन्हें ‘अवार्ड ऑफ ऑनर’ 2020 से सम्मानित किया.

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने अजमेर दरगाह समिति द्वारा दियेगये सम्मान और भेंट को सहर्ष स्वीकार करते हुए इसे अपने लिये गर्व का क्षण बताया. सुशील मोदी ने अजमेर दरगाह समिति द्वारा उन्हें सम्मानित किये जाने वाली एक तस्वीर अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा की है.

Next Article

Exit mobile version