पटना : लालू प्रसाद जेल में बैठ कर राजनीति चलाना चाह रहे : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल में बैठकर अपनी राजनीति को चलाना चाह रहे हैं. इससे उनका जरा भी भला नहीं होने वाला है. उहोंने कहा कि लालू प्रसाद की पूरी विरासत को उनके सुपुत्रों ने सत्यानाश कर दिया है. इसके लिए वे खुद जिम्मेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 8:21 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल में बैठकर अपनी राजनीति को चलाना चाह रहे हैं. इससे उनका जरा भी भला नहीं होने वाला है. उहोंने कहा कि लालू प्रसाद की पूरी विरासत को उनके सुपुत्रों ने सत्यानाश कर दिया है. इसके लिए वे खुद जिम्मेदार भी हैं.
उन्होंने विरासत में अपने सुपुत्रों को घोटाला, भ्रष्टाचार, अपराध व धोखाधड़ी ही दी है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संकल्प पुरुष के रूप में देखते हैं. उनके कारण ही प्रदेश में आज विकास हो रहा है. नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं. न्याय के साथ विकास की अवधारणा को चरितार्थ कर उन्होंने समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त किया है.
बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार का गवर्नेंस कैसा रहा है. नीतीश कुमार राजनीति अपने शर्तों पर करते हैं. मुख्यमंत्री किसी को तो न फंसाते हैं और किसी को बचाते भी नहीं हैं.उन्होंने कहा कि राजद के नेता याद रखें कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने उनकी छवि और कार्यकुशलता के लिए अपना विश्वास दिया है, न कि विपक्ष की बातों को सुनने के लिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता की आवाज सुनते हैं.

Next Article

Exit mobile version