लालू प्रसाद का गॉगल्स लगाये पोस्टर जारी, पोस्टर में लिखा है-लारा फिल्म्स प्रेजेंट्स ठग्स ऑफ बिहार
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का गॉगल्स लगाये बुधवार को पटना के मुख्य चौराहे पर कलरफुल पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है-लारा फिल्म्स प्रेजेंट्स ठग्स ऑफ बिहार. पोस्टर के नीचे लिखा है जरा याद करो वो कहानी पुरानी.पटना के डाकबंगला चौराहा और आयकर गोलंबर पर यह पोस्टर लगवाया है. हालांकि, पोस्टर […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का गॉगल्स लगाये बुधवार को पटना के मुख्य चौराहे पर कलरफुल पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है-लारा फिल्म्स प्रेजेंट्स ठग्स ऑफ बिहार. पोस्टर के नीचे लिखा है जरा याद करो वो कहानी पुरानी.पटना के डाकबंगला चौराहा और आयकर गोलंबर पर यह पोस्टर लगवाया है. हालांकि, पोस्टर किसने लगवाया है, ये पता नहीं चल सका है क्योंकि पोस्टर पर किसी का नाम नहीं लिखा है. पोस्टर को मंगलवार को राजद द्वारा जारी पोस्टर का जवाब माना जा रहा है.