पटना : नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव
मोकामा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे मंत्री नीरज कुमार मोकामा : सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने मोकामा में बुधवार को जदयू कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सूबे में पिछले 15 सालों में न्याय के साथ विकास की धारा मजबूत हुई है. सामाजिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में […]
मोकामा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे मंत्री नीरज कुमार
मोकामा : सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने मोकामा में बुधवार को जदयू कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सूबे में पिछले 15 सालों में न्याय के साथ विकास की धारा मजबूत हुई है.
सामाजिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में सरकार अहम भूमिका निभा रही है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विस चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की जमीन पर उतारी गयीं विकास योजनाओं की जानकारी गांव-चौपाल में लोगों को दें. मंत्री नीरज ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने की. संचालन पार्टी नेता ललन सिंह ने किया. महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री ने कहा कि 15 साल के शासन में बिहार को विकास के मामले में पिछले पायदान पर खड़ा करने वाले व जंगलराज को बढ़ावा देने वाले लोग आज नैतिकता का ज्ञान बांटते हैं.
उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की सलाह दी. और कहा कि आगामी चुनाव भी तीनों दल मजबूती से एक साथ लड़ेंगे. जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारियां करने की जरूरत है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जदयू नेता अजय कुमार, विधानसभा प्रभारी नेपाली साहनी, बाढ़ जिला प्रभारी प्रवीण चंद्रवंशी, संगठन प्रभारी अजय पटेल, प्रोफेसर देवेंद्र प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार, अमित कुमार बैजल पासवान, सुरेश निषाद व अन्य ने अनुभव साझा किया.