फुलवारीशरीफ : संपतचक के स्टाइल बाजार में लाखों की चोरी

फुलवारीशरीफ : संपतचक बाजार में स्थित स्टाइल बाजार में चोरों ने मंगलवार की रात लाखों की चोरी कर ली. थाना से चंद कदम दूर चोरी से लोग दहशत में हैं. चोरों ने एक लाख कैश सहित कीमती साड़ी, शर्ट, टॉप सहित अन्य सामान उठा ले गये. जाते-जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी लेते गये. सुबह बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 9:14 AM
फुलवारीशरीफ : संपतचक बाजार में स्थित स्टाइल बाजार में चोरों ने मंगलवार की रात लाखों की चोरी कर ली. थाना से चंद कदम दूर चोरी से लोग दहशत में हैं.
चोरों ने एक लाख कैश सहित कीमती साड़ी, शर्ट, टॉप सहित अन्य सामान उठा ले गये. जाते-जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी लेते गये. सुबह बाजार खुलने पर चोरी का पता चला तो पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर पहुंचे गोपालपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार छानबीन की. स्टाइल बाजार के स्टाफ अभिनय कुमार ने बताया कि मालिक या स्टोर मैनेजर कौशल कुमार ही बता सकते हैं कि कितने की चोरी हुई.
चोरी की वारदात के बावजूद स्टाफ और पुलिस दोनों ही संचालक का नाम या नंबर देने से कतराते रहे. बताया जा रहा है कि जिस जगह स्टाइल बाजार है उसके बगल में एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है उसके सहारे ही चोर स्टाइल बाजार की छत पर पहुंचे. सीढ़ी का शटर काटकर अंदर घुसे. इस दौरान चोरों ने कैश काउंटर से एक लाख कैश रुपये व बाजार से साड़ी जींस अन्य कपड़े अन्य सामान चुरा कर ले भागे. थानेदार ने बताया कि चोर डीवीआर भी ले भागे जिससे चोरों का पता लगाने में परेशानी हो रही है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है. चोरी का मामला मनीष कुमार ने दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version