बख्तियारपुर में सिर पर रॉड से वार कर किशोर की हत्या
बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के देदौर गांव में दबंगों ने गांव के ही लाला राय के पुत्र राहुल कुमार (15 वर्ष) के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की रात की है. घटना का कारण पैसे के लेन-देन को लेकर उत्पन्न विवाद बताया जाता है. वहीं मृतक के परिजनों ने […]
बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के देदौर गांव में दबंगों ने गांव के ही लाला राय के पुत्र राहुल कुमार (15 वर्ष) के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की रात की है. घटना का कारण पैसे के लेन-देन को लेकर उत्पन्न विवाद बताया जाता है. वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर शराब के नशे में बेवजह ही हत्या कर देने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में मृतक के पिता लाल राय ने बताया कि गांव के ही ब्रह्मदेव राय का बेटा मंजय राय मंगलवार की रात को शराब के नशे में मेरे घर पर पहुंचा और मेरी पत्नी से बिना वजह ही गाली-गलौज करने लगा. उसके इस रवैये का विरोध करने पर वह भागकर अपने घर गया और लाठी-डंडे से लैस हो अपने भाई रंजय, पिता ब्रह्मदेव राय व चाचा लखनदेव राय के साथ पुनः मेरे घर पर लौटा और मेरी पत्नी को मारने-पीटने लगा.
अपनी मां को बेरहमी से पीटते देख बेटा राहुल उसे बचाने के लिए दौड़ा. इसी बीच रंजय ने रॉड से राहुल के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया. नतीजतन, वह लहूलुहान हो वहीं जमीन पर गिर पड़ा. अत्यंत गंभीर अवस्था में परिजन उसे लेकर पीएचसी पहुंचे. वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात को उपचार के दौरान पटना में ही उसकी मौत हो गयी.
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम पटना में ही कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चूंकि मृतक के परिजन अभी तक पटना से नहीं लौटे हैं इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.