पटना सिटी : अशोक राजपथ छह घंटे जाम, रेंगते रहे वाहन

खाजेकलां सब्जी मंडी के समीप ट्रक व ट्रैक्टर में भिड़ंत से उत्पन्न हुई समस्या पटना सिटी : शहर के मुख्य मार्ग अशोक राजपथ पर पहले से ही वाहनों के दबाव की स्थिति में जाम की समस्या रहती है. वहीं बुधवार को तड़के लगभग चार बजे खाजेकलां थाना क्षेत्र की खाजेकलां सब्जी मंडी के पास ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 9:16 AM
खाजेकलां सब्जी मंडी के समीप ट्रक व ट्रैक्टर में भिड़ंत से उत्पन्न हुई समस्या
पटना सिटी : शहर के मुख्य मार्ग अशोक राजपथ पर पहले से ही वाहनों के दबाव की स्थिति में जाम की समस्या रहती है. वहीं बुधवार को तड़के लगभग चार बजे खाजेकलां थाना क्षेत्र की खाजेकलां सब्जी मंडी के पास ट्रक व ट्रैक्टर की भिड़ंत से लगभग छह घंटे तक अशोक राजपथ पर जाम की स्थिति बन गयी. लगभग साढ़े दस बजे पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड कराया, तब आवाजाही शुरू हुई. हालांकि दोनों के वाहनों के भिड़ंत में कोई जख्मी नहीं हुआ. बताया जाता है कि लोडेड ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया.
इससे ट्रक का गुल्ला टूट गया. वहीं ट्रैक्टर के इंजन का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. नतीजतन दोनों वाहन सड़क पर खड़े हो गये. इससे वहां जाम लग गया. नतीजतन स्कूली बस व बड़े वाहनों का परिचालन बाधित रहा. जबकि कुछ वाहनों का परिचालन मार्ग बदल कर किया गया. यातायात थानाध्यक्ष कुमार विरेंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर चालक गोविंदपुर निवासी अंकित कुमार के बयान पर ट्रकचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. हादसे के बाद ट्रकचालक व खलासी भाग गये.
उधर, बिहटा-खगौल रोड में नेउरा से खगौल तक जाम लोगों के लिए आफत बन चुका है. इस रोड में बालू लदे वाहनों के नो इंट्री के बावजूद हजारों बालू लदे वाहनों की इंट्री हो रही है. इसकी वजह से जाम की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसमें एंबुलेंस सहित कई इमरजेंसी गाड़ियां घंटों फंसी रह रही हैं.

Next Article

Exit mobile version