पटना : 464 स्कूलों ने अब तक शुरू नहीं की ऑनलाइन रिपोर्टिंग
पटना : बिहार के 464 विद्यालयों ने अब तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग शुरू नहीं की है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी ने इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर दी है. पत्र में कहा गया है कि सभी विद्यालय ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए उन्नयन टीचर एप पर हर […]
पटना : बिहार के 464 विद्यालयों ने अब तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग शुरू नहीं की है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी ने इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर दी है. पत्र में कहा गया है कि सभी विद्यालय ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए उन्नयन टीचर एप पर हर दिन की गतिविधियों की जानकारी दें. इसके लिए जिले के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया है.
इसके बाद भी राज्य के 464 विद्यालयों के द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग शुरू नहीं हो पायी है. इन सभी विद्यालयों को जल्द ऑनलाइन रिपोर्टिंग शुरू करवाने का निर्देश दिया गया है. इसमें पटना जिले के भी कई स्कूल शामिल हैं. पटना सदर के दयानंद गर्ल्स हाइ स्कूल मीठापुर, पंचशिला अवासीय हाइ स्कूल कुम्हरार, श्री गुरु गोविंद सिंह हाइ स्कूल पटना सिटी, एसआरपीएस गवर्मेंट हाइस्कूल गर्दनीबाग शामिल हैं. जल्द रिपोर्टिंग एप के द्वारा देनी होगी.
पटना : राज्य के नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन निर्धारण में हो रही परेशानी को लेकर शिक्षा विभाग ने 15 फरवरी को एक बैठक बुलायी है.
इसमें समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक गिरिवर दयाल ने बिहार के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को इस बैठक में दस्तावेजों के साथ हाजिर होने का आदेश दिया है. गिरिवर दयाल ने पत्र में कहा है कि यह सूचना मिल रही है कि नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए रिवाइज्ड पे-स्केल में वेतन निर्धारण के लिए जो आदेश दिया गया था उसका अनुपालन नहीं हो रहा है.