16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सांस की तकलीफ, बुखार व सर्दी है, तो 104 पर करें कॉल

पटना : स्वास्थ्य विभाग ने एक जनवरी के बाद से चीन, हांगकांग, थाईलैंड, सिंगापुर, जापान व दक्षिण कोरिया की यात्रा कर चुके वैसे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की हैं, जिनमें सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पायी जा रही है. इन देशों की यात्रा करनेवाले यात्री अपने नजदीकी अस्पताल या […]

पटना : स्वास्थ्य विभाग ने एक जनवरी के बाद से चीन, हांगकांग, थाईलैंड, सिंगापुर, जापान व दक्षिण कोरिया की यात्रा कर चुके वैसे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की हैं, जिनमें सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पायी जा रही है.
इन देशों की यात्रा करनेवाले यात्री अपने नजदीकी अस्पताल या टॉल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर परामर्श ले सकते हैं. विभाग की ओर से बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस को लेकर की गयी गतिविधियों की जानकारी मुख्य सचिव दीपक कुमार को दी गयी. राज्य सर्विलांस ऑफिसर डॉ रागिनी मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जापान व दक्षिण कोरिया से यात्रा कर आने वाले यात्रियों को भी सर्विलांस पर रखने की सूचना दी गयी है. ऐसे में राज्य में छह देशों से आनेवाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को कोलकाता से वापस पटना लौटी एक महिला ने पीएमसीएच में जाकर अपनी जांच करायी. उसका सैंपल ले लिया गया है.
वह महिला पूर्व में चीन की यात्रा कर लौटी है. अब राज्य में जो भी यात्री इन छह देशों से यात्रा कर लौटे हैं और उनमें किसी तरह के लक्षण पाये जाते हैं, तो उनको सलाह दी जा रही है कि वह अपनी जांच करा लें. अभी तक राज्य में एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला है. यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें