पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर गुरुवार को राजद के प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने को लेकर विशेष रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में राजद नेताओं कोपार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से दिये गये जीतके मंत्र के बारे में विस्तार से बताया गया.
गौर हो कि लालू प्रसाद के छोटे बेटे एवंविधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों रिम्स में उनसे मुलाकात की थी. मिल रही जानकारी के अनुसार, मुलाकात के दौरान लालू यादव ने तेजस्वी यादव को जीत का मंत्र देते हुए कहा था कि घर-घर जाकर लोगों सेमिलो और उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए काम करो, तभी पार्टी कोचुनाव में सफलता मिलेगी. राबड़ी देवी के आवास पर बुलायी गयीआज की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, आलोक मेहता समेत राजद केअन्य वरिष्ठ नेताओं मौजूदरहें.बैठक में निर्णय लिया गया कि लालू यादव जिसे प्रत्याशी बनायेंगे, उसकी जीतसुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता तन-मन सेअपनायोगदान देंगे.
इससे पहले रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव पर चर्चा की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में जगदानंद सिंह ने कहा था कि राजद में कोई गुटबाजी नहीं चलेगी. राजद में सिर्फ एक ही गुट ‘लालू गुट’ होगा. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे कुछ दिनों बाद बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ अपनी यात्रा शुरू करेंगे. तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी और महंगाईको मुद्दा बनाकर लोगों के बीच जायेंगे.