बिहार में कृषि आधारित उद्योग की अपार संभावनायें
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बिहार में कृषि आधारित उदयोग की अपार संभावनायें हैं और इससे लोगों को रोजगार उपलब्ध होने के साथ-साथ बाजार व्यवस्था भी सुदृढ होगी. वैशाली जिला के राजापाकड प्रखंड स्थित दयालपुर गांव में एक फूड प्रोसेसिंग प्लांट का आज उदघाटन करते हुए नीतीश ने कहा […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बिहार में कृषि आधारित उदयोग की अपार संभावनायें हैं और इससे लोगों को रोजगार उपलब्ध होने के साथ-साथ बाजार व्यवस्था भी सुदृढ होगी. वैशाली जिला के राजापाकड प्रखंड स्थित दयालपुर गांव में एक फूड प्रोसेसिंग प्लांट का आज उदघाटन करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार में कृषि आधारित उदयोग की अपार संभावनायें हैं और इससे लोगों को रोजगार उपलब्ध होने के साथ-साथ बाजार व्यवस्था भी सुदृढ होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उदयोगकर्मी इस क्षेत्र में आगे आ रहे हैं. इससे किसान की आमदनी बढेगी उसे उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कृषि रोड मैप तैयार कराया है जिसका मुख्य उददेश्य हर हाल में किसानों को लाभ पहुंचाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में आज भी 76 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं, जब किसानों की आमदनी बढेगी तो यहां गरीबी स्तर भी घटेगा और सचमूच बिहार का विकास होगा.
इस अवसर फूड प्रोसेसिंग यूनिट की संचालिका किरण रंजन ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस यूनिट में कूलिंग की सुविधा है जिससे फलों को एक माह तक अच्छी स्थिति में रखा जा सकता है. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक अच्युतानंद सहित कई अन्य उपस्थित थे.