पटना-पुणे के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
पटना : होली के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद छिबकी, जबलपुर के रास्ते पटना व पुणे के बीच ट्रेन संख्या 03253/03254 पटना-पुणे-पटना स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए स्पेशल किराया वसूल किया जायेगा. ट्रेन संख्या 03253 पटना-पुणे स्पेशल ट्रेन […]
पटना : होली के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद छिबकी, जबलपुर के रास्ते पटना व पुणे के बीच ट्रेन संख्या 03253/03254 पटना-पुणे-पटना स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए स्पेशल किराया वसूल किया जायेगा.
ट्रेन संख्या 03253 पटना-पुणे स्पेशल ट्रेन पांच व 12 मार्च को पटना जंक्शन से सुबह 10:00 बजे खुलेगी. इसके साथ आरा 10:40 बजे, बक्सर 11:40 बजे और डीडीयू 1:35 बजे पहुंचेगी और आगे के लिए रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03254 पुणे-पटना स्पेशल छह व 13 मार्च को पुणे से रात्रि 8:45 बजे खुलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के नौ व स्लीपर क्लास के नौ डिब्बे लगाये गये हैं.
पूर्णिया से खुलेगी दक्षिण भारत पर्यटन ट्रेन, शुरू की गयी बुकिंग
पटना : सूबे के पर्यटकों की मांग को देखते हुए दक्षिण भारत पर्यटक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह पर्यटक ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से 24 मार्च को सुबह 7:00 बजे खुलेगी. इसकी बुकिंग ऑनलाइन के साथ-साथ रीजनल कार्यालय में ऑफ लाइन शुरू हो गया है. इस यात्रा के लिए शुल्क 11,340 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गयी है. नाश्ता, खाना, ठहरने की व्यवस्था पैकेज में ही जोड़ दिया गया है.
सभी डिब्बे स्लीपर श्रेणी के होंगे. बोर्डिंग सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी व हटिया आदि स्टेशन निर्धारित की गयी है. इन स्टेशनों से यात्री रिसीव करने के बाद ट्रेन तिरूपति, रामेश्वरम, मधुरई व कन्याकुमारी भ्रमण करते हुए 11 रात व 12 दिनों में लौटेगी.