एसटीइटी : चार केंद्रों की रद्द परीक्षा 26 को, आंसर-की जारी
पटना : बिहार बोर्ड ने चार सेंटरों की रद्द माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी)-2019 की नयी तिथि जारी कर दी है. एएन कॉलेज पटना की दूसरी पाली, जबकि एलपी शाही इंटर कॉलेज, पताही, मुजफ्फरपुर, महेंद्र महिला कॉलेज, गोपालगंज व आरएम कॉलेज सहरसा की प्रथम पाली की रद्द परीक्षा 26 फरवरी को पटना जिला समिति के […]
पटना : बिहार बोर्ड ने चार सेंटरों की रद्द माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी)-2019 की नयी तिथि जारी कर दी है. एएन कॉलेज पटना की दूसरी पाली, जबकि एलपी शाही इंटर कॉलेज, पताही, मुजफ्फरपुर, महेंद्र महिला कॉलेज, गोपालगंज व आरएम कॉलेज सहरसा की प्रथम पाली की रद्द परीक्षा 26 फरवरी को पटना जिला समिति के मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में आयोजित होगा.
साथ ही प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा के सात अभ्यर्थियों की परीक्षा भी पटना मुख्यालय में होगी. पहली पाली की परीक्षा 10 से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो से 4:30 बजे तक होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का नया एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा, जिसे 17 फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट www.bsebstet2019.i- से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. परीक्षा भवन में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण लाने पर रोक है.
परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी को घड़ी व जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित है. इसके अलावा पहली पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले सुबह 9.30 बजे तक और दूसरी पाली में 1:30 बजे तक हर हाल में परीक्षा भवन में प्रवेश कर जाना होगा. इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर फोटो में त्रुटि है, उन्हें ओरिजनल पहचानपत्र के साथ आना होगा.
प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय नवादा के सात छात्रों की भी परीक्षा
रद्द हुए केंद्रों की परीक्षा के साथ प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा के सात परीक्षार्थियों को भी फिर से परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है.
इन्हें परीक्षा सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी थी, इसलिए फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया है. इनमें पहली पाली के क्रमांक 1923070200648, 1923070200782, 1923070200791,1923070200800,1923070200796 तथा 1923070103498 और दूसरी पाली के 1923070103686 को फिर से मौका दिया गया है.
18 तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति
बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को एसटीइटी-2019 की आंसर-की जारी कर दी है. पेपर-1 व पेपर-2 के सभी 10 सेटों की आंसर-की वेबसाइट biharboardo-li-e.com पर 15 से 18 फरवरी तक अपलोड रहेगी. इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि अपलोड आंसर-की पर परीक्षार्थी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को साक्ष्य अपलोड करते हुए आपत्ति दर्ज करना होगा. 18 फरवरी के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा.