पटना : पति को प्रेमिका के साथ धरा, की धुनाई

पटना : पत्नी की नजरों से बचकर शुक्रवार को प्रेमिका से इश्क फरमाने इको पार्क पहुंचे युवक की जमकर धुनाई हो गयी. गुलाबी ठंड, चमकीली धूप और पार्क की हरी घास में बैठकर शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका से गुफ्तगू कर रहा था. इस दौरान युवक की पत्नी पार्क में धमक गयी. उसने पति को रंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2020 9:07 AM
पटना : पत्नी की नजरों से बचकर शुक्रवार को प्रेमिका से इश्क फरमाने इको पार्क पहुंचे युवक की जमकर धुनाई हो गयी. गुलाबी ठंड, चमकीली धूप और पार्क की हरी घास में बैठकर शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका से गुफ्तगू कर रहा था. इस दौरान युवक की पत्नी पार्क में धमक गयी. उसने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया.
इसके बाद पत्नी ने अपने पति और उसकी प्रेमिका की धुनाई शुरू कर दी. पार्क में हंगामा शुरू हो गया. पार्क प्रशासन ने गेट पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद महिला थाने को बुलाया गया. पुलिस तीनों को थाने लेकर गयी. युवक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले धूमधाम से उसकी शादी हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से उसका पति प्रेम प्रपंच में फंस गया. इसकी जानकारी पत्नी को थी. दोनों में इसके पहले लड़ाई भी हुई थी.
लेकिन, पति ने दोबारा प्रेमिका से नहीं मिलने की बात कही थी. जब वेलेन्टाइन डे आया तो पत्नी को दिये गये कसमे-वादे भूल गया. वह घर से प्रेमिका से मिलने का प्लान बनाकर निकला था. पत्नी को शक था, वह भी पीछे से निकली और दोनों को इको पार्क में पकड़ लिया. महिला पुलिस तीनों को थाने लेकर गयी. वहां पर तीनों से बात किया. महिला थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों की काउंसेलिंग करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version