पटना : कोरोना की समीक्षा को अगले सप्ताह बिहार आयेगी केंद्रीय टीम
पटना : कोरोना वायरस की समीक्षा को लेकर अगले सप्ताह केंद्र से दो टीम बिहार के दौरे पर आ रही है. यह टीम नेपाल से सटे जिलों का दौरा करेगी. वहां पर वायरस से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेगी. चीन से आनेवाले यात्रियों के ऑब्जर्वेशन की रिपोर्ट लेगी. साथ ही […]
पटना : कोरोना वायरस की समीक्षा को लेकर अगले सप्ताह केंद्र से दो टीम बिहार के दौरे पर आ रही है. यह टीम नेपाल से सटे जिलों का दौरा करेगी. वहां पर वायरस से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेगी.
चीन से आनेवाले यात्रियों के ऑब्जर्वेशन की रिपोर्ट लेगी. साथ ही ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के बैठकों का हाल जानेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के साथ केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में इसकी जानकारी दी. राज्य सर्विलांस ऑफिसर डा रागिनी मिश्रा ने बताया कि केंद्र द्वारा जानकारी दी गयी है कि पड़ोसी देश नेपाल ने चीन की किसी भी हवाई सेवा को बंद नहीं किया है. ऐसे में नेपाल के रास्ते पैसेंजर भारत में प्रवेश कर सकते हैं.