RJD का युवा नेतृत्व अपने बुजुर्गों के गुनाह भूल गया है या जनता को देना चाहता है धोखा : सुशील मोदी
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहाहै कि लालू प्रसाद के राजनीतिक और जैविक उत्तराधिकारियों को एक सिपाही के खिलाफ अनुशाननात्मक कार्रवाई पर बोलने से पहले तथ्यों की जानकारी लेनी चाहिए थी और यह भी जानना चाहिए था […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहाहै कि लालू प्रसाद के राजनीतिक और जैविक उत्तराधिकारियों को एक सिपाही के खिलाफ अनुशाननात्मक कार्रवाई पर बोलने से पहले तथ्यों की जानकारी लेनी चाहिए थी और यह भी जानना चाहिए था कि उनके माता-पिता के राज में सिपाही क्या, आइएएस-आइपीएस स्तर के अधिकारियों को किस तरह अपमानित किया जाता था.
सुशील मोदी ने आगे कहा कि लालू प्रसाद ने एक चुनाव से पहले हाजीपुर में अपने वाहन की जांच करने वाले अफसरों को "चप्पल मार कर सीधा" करने की धमकी सार्वजनिक रूप से दी थी. लालू-राबड़ी की संतानें यही संस्कार लेकर राजनीति में आयी हैं, इसलिए वे प्रधानमंत्री तक की चमड़ी उधेड़ने की धमकी दे चुके हैं.
उपमुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि राजद ने अपने 15 साल के राज में नौकरशाही को भ्रष्ट और अक्षम बनाकर बिहार का विकास ठप कर दिया था, राज्य सरकार के कई निगमों को खोखला कर अनुत्पादक बना दिया था और निगम के कर्मचारियों को भूखमरी के कगार पर ला दिया था. उसी दल का युवा नेतृत्व अपने बुजुर्गों के गुनाह भूल गया है या जनता को धोखा देना चाहता है.