खास रिपोर्ट : बिहार में 50 % घरों के लोग कमाने जाते हैं बाहर, तब घर में आती है खुशहाली
पटना : बिहार में आधे से अधिक घरों के लोग कमाने के लिए राज्य से बाहर चले जाते हैं. यह खुलासा इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज (आइआइपीएस) के हाल के अध्ययन में हुआ है. इसके अनुसार बिहार के आधे से अधिक घरों के लोग कमाने के लिए देश के भीतर या बाहर अधिक विकसित स्थानों पर […]
पटना : बिहार में आधे से अधिक घरों के लोग कमाने के लिए राज्य से बाहर चले जाते हैं. यह खुलासा इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज (आइआइपीएस) के हाल के अध्ययन में हुआ है. इसके अनुसार बिहार के आधे से अधिक घरों के लोग कमाने के लिए देश के भीतर या बाहर अधिक विकसित स्थानों पर चले जाते हैं. साथ ही राज्य के अधिकतर परिवार बाहर कमाने वालों से मिलने वाली आर्थिक मदद पर निर्भर हैं.
इस संबंध में आइआइपीएस द्वारा मध्य गंगा मैदान से पलायन के संबंध में अध्ययन करवाया गया था. इसकी रिपोर्ट को आइआइपीएस निदेशक केएस जेम्स और राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रूप से जारी की है. रिपोर्ट में सर्वेक्षण के लिए 36 गांवों और 2270 घरों को शामिल किया गया है.
इससे पता चलता है कि आजीविका के लिए बाहर जाने में पुरुषों की भूमिका महत्वपूर्ण है. खासकर सारण, मुंगेर, दरभंगा, कोसी, तिरहुत और पूर्णिया से आजीविका के लिए लंबे समय से लोग बाहर जा रहे हैं. वहीं, समय-समय पर और खास अवसरों पर कोसी, तिरहुत और पूर्णिया के इलाकों से लोग राज्य से बाहर जाते हैं.
इनमें सबसे अधिक संख्या ओबीसी, एससी और एसटी के लोगों की है. अधिक संख्या भूमिहीन और एकल परिवारों के लोगों की : बिहार से बाहर कमाने जाने वालों में सबसे अधिक भूमिहीन और एकल परिवारों के लोग हैं. इनकी औसत आयु 32 वर्ष है.
बाहर जाने वालों के घरों की 47 फीसदी महिलाएं साक्षर