तेजस्वी ने आर्थिक जालसाजी कर खरीदा युवा क्रांति रथ : नीरज

पटना : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव का ‘युवा क्रांति रथ’ बनाने के लिए आर्थिक जालसाजी कर बस खरीदी गयी है. उन्होंने कहा कि जिस मंगल पाल के नाम पर बस खरीदी गयी है, वह बीपीएलधारी कार्डधारी हैं. वह लाखों रुपये की बस कैसे खरीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 4:29 AM

पटना : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव का ‘युवा क्रांति रथ’ बनाने के लिए आर्थिक जालसाजी कर बस खरीदी गयी है. उन्होंने कहा कि जिस मंगल पाल के नाम पर बस खरीदी गयी है, वह बीपीएलधारी कार्डधारी हैं. वह लाखों रुपये की बस कैसे खरीद सकते हैं. साथ ही बस के कागजात पर दिया गया मोबाइल नंबर राजद के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव की है. गाड़ी का मालिक कोई और मोबाइल नंबर किसी और का है.

ऐसे में तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि बस खरीदने में किसका पैसा लगा है? मंत्री नीरज कुमार शनिवार को अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने तेजस्वी यादव की बस पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंगल पाल ग्राम हकीकतपुर, बख्तियारपुर के रहने वाले हैं और वे बीपीएलधारी हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव बताएं कि बस किसने दी? कैसे खरीदी गयी? कहीं बस के लिए राज्यसभा और विधान परिषद के लिए तो डील नहीं हुई?
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा 23 फरवरी से शुरू हो रही है. इस दौरान तेजस्वी यादव राज्य में अपनी यात्रा युवा क्रांति रथ के जरिये करेंगे. इसके लिए सज-धज कर रथ तैयार है. इस रथ पर उनके अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें लगी हैं. हर तरफ राजद का चुनाव चिह्न लालटेन भी दिख रहा है.
राजद के पूर्व विधायक ने कहा, उन्होंने खरीदी है बस
राजद के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव ने इस संबंध में कहा कि बस उन्होंने अपने करीबी मंगल पाल के नाम से करीब 30 लाख रुपये में खरीदी है. इसे रथ बनाने में करीब पांच लाख रुपये का खर्च आया है. उनका सब कुछ राजद को समर्पित है. मंगल पाल का नाम बीपीएलधारी होने के बारे में उन्होंने कहा कि मंत्री नीरज कुमार के पास गलत जानकारी है.
मंगल पाल बीपीएल सूची में नहीं आते हैं. वे व्यवसायी और ठेकेदार हैं. उनका जीएसटी नंबर है और वे इनकम टैक्स देते हैं. इधर, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शनिवार को कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की रविवार से शुरू होने वाली यात्रा से जदयू और भाजपा नेताओं की बेचैनी काफी बढ़ गयी है.
वे मेंटल डायरिया के शिकार बन चुके हैं. उन्हें खुद नहीं पता कि वे जो बोलते हैं उसकी प्रमाणिकता क्या है? उन्होंने कहा कि मंत्री नीरज कुमार क्या यह बता सकते हैं कि जिसका नाम बीपीएल सूची में है वह बैंक से या फाइनेंसर से कर्ज लेकर बस खरीद सकता है या नहीं ?
यदि किसी ऐसे व्यक्ति का नाम बीपीएल सूची में है जो सरकार को इन्कम टैक्स देता है तो यह किसकी गलती है? बेहतर होगा कि मंत्री नीरज कुमार पहले उक्त जानकारी प्राप्त कर लें. उसके बाद तेजस्वी प्रसाद यादव के रथ पर सवाल करेंगे.
पार्टी ने किराये पर ली है बस: तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के आरोपों पर पलटवार किया है. शनिवार को रविदास जयंती कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी ने बस विवाद को फिजूल का मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि बस को पार्टी ने किराये पर लिया है. मुझे इतना ही पता है.
इसके अलावा जो भी बातें हैं वह पार्टी के पदाधिकारी ही बतायेंगे. मंत्री नीरज कुमार को असली मुद्दे पर बात करनी चाहिए. बिहार का असली मुद्दा बेरोजगारी है. इस पर कोई बात नहीं कर रहा.
तीन दिवसीय दौरा आज से : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16, 17 और 18 फरवरी को मधुबनी और पूर्णिया के तीन दिवसीय दौरे पर खजौली, बिस्फी और बायसी विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय कार्यक्रमों के बाद परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दी.
उन्होंने बताया कि रविवार को मधुबनी जिला के खजौली विधानसभा क्षेत्र के प्यारे राम स्वरूप उच्च विद्यालय कोरहिया के मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे. इसके पहले वे स्वतंत्रता सेनानी स्व प्यारे राम स्वरूप यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
तेजस्वी यादव 17 फरवरी को मधुबनी जिला के ही विस्फी विधानसभा क्षेत्र के प्लस टू (+2) उच्च विद्यालय विस्फी के मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. अगले दिन 18 फरवरी को पूर्णिया जिला के वायसी विधानसभा क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय के पीछे वाले मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version