शीघ्र रिहा होंगे आनंद मोहन: लवली

पटना : पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा है कि उनका संबंध स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से है, ऐसे में किसी से धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद सीखने की उन्हें जरूरत नहीं है. यह सब कुछ उन्हें विरासत में मायके और ससुराल में देखने और सीखने को मिला है. ये चीजें उनकी रगों में बचपन से हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 6:18 AM

पटना : पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा है कि उनका संबंध स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से है, ऐसे में किसी से धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद सीखने की उन्हें जरूरत नहीं है. यह सब कुछ उन्हें विरासत में मायके और ससुराल में देखने और सीखने को मिला है. ये चीजें उनकी रगों में बचपन से हैं. उन्होंने बिहार पीपुल्स पार्टी के संस्थापक और अपने पति आनंद मोहन के बारे में कहा कि बहुत जल्द जेल से रिहाई की संभावना है.

वे डीएम जी कृष्णया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. उन्होंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया. लवली आनंद शनिवार को आनंद मोहन की पुस्तक गांधी (कैक्टस के फूल) के विमोचन के अवसर पर बोल रही थीं. इस समारोह का आयोजन पटना के बापू सभागार में किया गया था.

Next Article

Exit mobile version