एयरपोर्ट पर हुआ प्यार, कार को ले तकरार, पति पर करायी एफआइआर

पटना : प्यार, इजहार और कोर्ट मैरेज के बाद प्रेम विवाह करने वाले जोड़े एक दूसरे की गिरफ्तारी के लिए महिला थाने के चक्कर काट रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इन प्रेमी युगलों में पांच साल तक अफेयर चला और फिर शादी के बाद तालमेल नहीं बैठा और तलाक की नौबत आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 6:20 AM

पटना : प्यार, इजहार और कोर्ट मैरेज के बाद प्रेम विवाह करने वाले जोड़े एक दूसरे की गिरफ्तारी के लिए महिला थाने के चक्कर काट रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इन प्रेमी युगलों में पांच साल तक अफेयर चला और फिर शादी के बाद तालमेल नहीं बैठा और तलाक की नौबत आ गयी.

इस तरह का मामला शनिवार को महिला थाने में आया है. जहां एयरपोर्ट पर जॉब करने वाली वाली पत्नी अनुष्का प्रसाद ने अपने ही पति रोहन कुमार के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज की है. पुलिस को दिये बयान में उसने अपने पति पर मारपीट, दहेज मांगने व प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
पटना एयरपोर्ट पर हुआ था दोनों में प्यार : रुपसपुर थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी अपार्टमेंट की रहने वाली अनुष्का ने बताया कि वह पटना एयरपोर्ट में एक विमान कंपनी में जॉब करती है. उसी विमान कंपनी में नौकरी करने वाले बोरिंग रोड के रहने वाले रोहन से पांच साल पहले मुलाकात हुई.
दोनों के बीच प्यार हो गया और 2018 में घर वालों से छिपकर कोर्ट मैरेज कर ली. शादी के बाद रोहन की नियत बिगड़ गयी और मारपीट करने लगा. यहां तक कि जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए घर वालों से दहेज में कार की डिमांड करने लगा. उसकी बातें नहीं मानने पर मारपीट करता था. इससे नाराज होकर पीड़िता अपने मायके चली गयी. फिलहाल रोहन की ट्रांसफर हो गयी है और वह दिल्ली एयरपोर्ट पर जॉब कर रहा है.
काउंसेलिंग के बाद भी नहीं हुआ समझौता
पुलिस की मानें तो तीन बार काउंसेलिंग की गयी, लेकिन दोनों के बीच समझौता नहीं हुआ और मामला कोर्ट में तलाक के लिए जा पहुंचा. इधर पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस रोहन को हिरासत में लेने के लिए उसके घर पहुंची. हालांकि, वह फरार मिला. महिला थाना प्रभारी आरती कुमारी जायसवाल ने बताया कि पत्नी ने अपने पति के खिलाफ मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
परेशान करने पर नाराज प्रेमिका ने बीच सड़क पर पूर्व प्रेमी को पीटा
पटना . वेलेंटाइन डे अगले दिन ब्रेकअप के बाद फोन पर परेशान करने पर नाराज प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को बीच सड़क पर पीट दिया. घटना शनिवार को बोरिंग कैनाल रोड के आनंदपुरी की है. एक युवक सैलून के पास बाइक लगाकर बाल कटवाने जा रहा था.
अभी सैलून में घुसा ही था कि पीछे से उसकी पूर्व प्रेमिका पहुंची और उसने पूर्व प्रेमी को खींच कर सड़क पर लाकर पीटना शुरू कर दिया. सड़क पर हाइवोल्टेज हंगामा देख लोग जुट गये. लोगों ने बीच-बचाव करना शुरू किया.

Next Article

Exit mobile version