मेहंदीगंज में करेंट से श्रमिक की मौत, दूसरा भाई जख्मी

पटना सिटी : निर्माणाधीन मकान में पाइलिंग के कार्य करने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गयी, जबकि साथ कार्य कर रहा भाई झुलस गया. जिसका उपचार एनएमसीएच में चल रहा है. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मैलाखादा मुहल्ला में घटी है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 7:28 AM

पटना सिटी : निर्माणाधीन मकान में पाइलिंग के कार्य करने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गयी, जबकि साथ कार्य कर रहा भाई झुलस गया. जिसका उपचार एनएमसीएच में चल रहा है.

घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मैलाखादा मुहल्ला में घटी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष लालमूनि दूबे ने बताया कि अथमगोला कमरा पर मुहल्ला निवासी सत्येंद्र पासवान की मौत हो गयी है. उसका भाई बजरंगी पासवान का उपचार चल रहा है. जख्मी भाई बजरंगी ने बताया कि दोनों भाई ठेकेदार के माध्यम से मजदूरी करने यहां आये थे.
छोटा भाई सत्येंद्र पाइलिंग ढलाई कार्य करने के लिए बीती शुक्रवार की रात सरिया काट कर ले जा रहा था. इसी दौरान सरिया काट कर ले जाने के क्रम में करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर वह जख्मी हो गया, उसे बचाने के लिए वह खुद दौड़ा और तार से छुड़ाने की चेष्टा की, तो वह चपेट में आ गया.
जिससे दोनों भाई झुलसने के साथ बेहोश होकर दूर गिरे. रात में ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां छोटे भाई की मौत हो गयी. इसी बीच पुलिस को भी सूचना दी गयी. परिजनों ने बताया कि ठेकेदार गुरु के माध्यम से दोनों भाई मजदूरी के लिए आये थे. मेहंदीगंज पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. ठेकेदार फरार है.

Next Article

Exit mobile version