रेरा : सस्ते में बढ़िया फ्लैट बगैर रजिस्ट्रेशन के लिये, तो फंस जायेंगे

पटना : इतने सस्ते में इतना बढ़िया फ्लैट, फट से बुकिंग करा लेते हैं… रेरा एप्रूव्ड है कि नहीं. अरे छोड़िए, मालिक उस सबको. नहीं-नहीं बगैर रेरा एप्रूव्ड फ्लैट बुक करना बेवकूफी है, फंस जायेंगे. यह लाइन है रेरा के ऑडियो क्लिप की. ऑडियो क्लिप जारी कर रेरा आमग्राहकों को जागरूक कर रहा है. बोल-चाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 7:37 AM

पटना : इतने सस्ते में इतना बढ़िया फ्लैट, फट से बुकिंग करा लेते हैं… रेरा एप्रूव्ड है कि नहीं. अरे छोड़िए, मालिक उस सबको. नहीं-नहीं बगैर रेरा एप्रूव्ड फ्लैट बुक करना बेवकूफी है, फंस जायेंगे. यह लाइन है रेरा के ऑडियो क्लिप की. ऑडियो क्लिप जारी कर रेरा आमग्राहकों को जागरूक कर रहा है.

बोल-चाल की भाषा में एक ग्राहक को फ्लैट खरीदने से पहले क्या सावधानियां रखनी चाहिए, आॅडियाे क्लिप में इसकी पूरी जानकारी दी गयी है. रेरा सदस्य आरबी सिन्हा ने बताया कि अगले सप्ताह इसको अाम ग्राहकों के लिए जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि रेरा ग्राहकों को जागरूक करने के लिए इस तरह के वीडियो क्लिप बनाने की तैयारी चल रही है.
किन बातों का रखें ध्यान : रेरा ने बताया है कि किसी भी प्रोजेक्ट के बगैर रेरा में रजिस्ट्रेशन के उस निर्माण में अपनी बुकिंग नहीं कराएं. इसके साथ ही जब तक कब्जा (आॅक्यूपेशन) प्रमाणपत्र नहीं मिलता है, तब तक फ्लैट में शिफ्ट नहीं किया जाये.
रेरा ने बताया है कि अगर कोई बिल्डर या रियल स्टेट कंपनी समय पर ग्राहकों को फ्लैट नहीं देती है, तो कंपनी को आवंटी ग्राहकों को मुआवजा व पैसे का ब्याज भी देना होगा. विशेष जानकारी के लिए कोई भी ग्राहक रेरा की आधिकारिक वेबसाइट www.rera.bihar.gov.in पर जाकर बिल्डर व रियल स्टेट कंपनी के बारे में जानकारी भी ले सकता है.

Next Article

Exit mobile version