चाइनीज खिलौने पर पड़ रहा कोरोना वायरस का असर, कारोबारी परेशान
चाइनीज खिलौने, गिफ्ट और कॉस्मेटिक आइटम नहीं आने से कारोबारी परेशान पटना के कई कारोबारियों की फंसी करोड़ों रुपये की पूंजी पटना : कोरोना वायरस का असर इन दिनों चाइनीज खिलौने, गिफ्ट और काॅस्मेटिक कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल इस खतरे के सामने आने के बाद चाइना से माल की सप्लाइ […]
चाइनीज खिलौने, गिफ्ट और कॉस्मेटिक आइटम नहीं आने से कारोबारी परेशान
पटना के कई कारोबारियों की फंसी करोड़ों रुपये की पूंजी
पटना : कोरोना वायरस का असर इन दिनों चाइनीज खिलौने, गिफ्ट और काॅस्मेटिक कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल इस खतरे के सामने आने के बाद चाइना से माल की सप्लाइ बंद हो गयी है. इस वजह से पटना के कई कारोबारी परेशान हैं, क्योंकि उनकी करोड़ों रुपये की पूंजी फंसी हुई है.
वहीं पहले से दिया गया ऑर्डर पिछले दो सप्ताह से नहीं आ रहा है. पटना में चाइनीज खिलौने, गिफ्ट, मूर्तियां और कॉस्मेटिक की मुख्य थोक मंडी कदमकुआं स्थित चूड़ी बाजार और पटना सिटी है. कारोबारियों की मानें, तो पटना में लगभग 150 से अधिक दुकानें हैं. चाइनीज उत्पाद की मांग बढ़ने के कारण धीरे-धीरे पटना में इसका कारोबार पिछले दो-तीन सालों में चार गुणा बढ़ चुका है. एक अनुमान के मुताबिक पटना में हर माह लगभग 12-15 करोड़ रुपये का कारोबार होता है.
करना होता है एडवांस पेमेंट
कॉस्मेटिक के कारोबारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पटना मंडी में चाइनीज प्रोडक्ट दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से आते हैं. प्रोडक्ट लेने के लिए कारोबारियों को एडवांस पेमेंट करना होता है.
चाइनीज लिपस्टिक, फेस पाउडर, काजल, सिंदूर आदि की अधिक मांग है. ये उत्पाद भारतीय कंपनियों की तुलना में काफी सस्ते होते हैं. चूड़ी मार्केट के थोक कारोबारी शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से ऑर्डर दिया हुआ है, पर माल नहीं आ रहा है. कारोबारियों का कहना है कि एडवांस का पैसा फंस गया है. समझ में नहीं आ रहा है क्या करें.
पिचकारी के लिए चुकानी होगी दोगुनी कीमत
चाइनीज खिलौने के थोक विक्रेता विकास अग्रवाल ने कहा कि पिछले 20 दिनों से माल नहीं आ रहा है. इस वजह से सामानों की कीमत 30 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक बढ़ा दी गयी है. मजबूरन बढ़ी हुई कीमत पर लोग माल लेने को विवश हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली और कोलकाता में पिचकारी पहुंच चुकी है. ऐसा लग रहा है कि पिछले साल की तुलना में दोगुना से अधिक कीमत ग्राहकों को चुकानी होगी. चाइनीज फूल और पॉट के विक्रेता महावीर सिंह ने बताया कि लगन के सीजन में नये फूलों की मांग काफी अधिक होती है. पर इस बार माल ही नहीं है. दूर-दूर से ग्राहक आ रहे हैं, लेकिन निराश लौट रहे हैं. तीन सप्ताह पहले ऑर्डर के साथ एडवांस दिया हुआ है. दुकानदार माल का इंतजार कर रहे हैं.