Advertisement
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति ने की है बेमियादी हड़ताल की घोषणा, स्कूल बंद करायेंगे शिक्षक
पटना : बिहार में सोमवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो रही है और इसके साथ राज्य के प्राइमरी और नियोजित शिक्षकों हड़ताल पर जा रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। शिक्षक समिति के एलान के बाद राज्य में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा पर संकट […]
पटना : बिहार में सोमवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो रही है और इसके साथ राज्य के प्राइमरी और नियोजित शिक्षकों हड़ताल पर जा रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। शिक्षक समिति के एलान के बाद राज्य में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा पर संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं.
आपको बता दे कि समान काम, समान वेतन के साथ अपने सात सुत्री मांगों को लेकर शिक्षक हड़ताल कर रहे हैं. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति ने बैठक के बाद आनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की.
गौरतलब है कि हड़ताल के दौरान स्कूलों में पठन-पाठन को ठप रखा जायेगा. इसकी जानकारी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनंदन कुमार ने रविवार को दानापुर में आयोजित एक बैठक में दी. समिति के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि समिति की तरफ से हर जिले में क्विक रिस्पांस टीम बनायी गयी है. यह टीम सभी स्कूलों में जाकर स्कूल बंद करवायेगी.
शिक्षकों की हड़ताल के एलान को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है. राज्य की सभी विपक्षी पर्टियों ने शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया है, वहीं, राज्य सरकार ने शिक्षकों को हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने को कहा है. बता दें कि शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण नहीं करनेवाले शिक्षकों का 17 फरवरी को योगदान नहीं होता है, तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement