‘बिहार भवन’ में अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों के रहने की उत्तम व्यवस्था की जाये : CM नीतीश
पटना : दिल्ली स्थित बिहार भवन के पुनर्विकास को लेकर राज्य सरकार ने कदम तेज कर दिये हैं. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के सामने प्रस्तुतीकरण दी गयी. भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार की मानें तो दिल्ली में बिहार भवन के निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. अगले चार […]
पटना : दिल्ली स्थित बिहार भवन के पुनर्विकास को लेकर राज्य सरकार ने कदम तेज कर दिये हैं. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के सामने प्रस्तुतीकरण दी गयी. भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार की मानें तो दिल्ली में बिहार भवन के निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. अगले चार महीने में निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है. निर्माण कार्य की स्थिति को लेकर कंसलटेंट एजेंसी ने सीएम नीतीश कुमार को भवन से जुड़ी कई जरूरी जानकारियां दी.
सीएम नीतीश कुमार ने पहले चरण में एजेंसी को बिहार निवास के पुनर्विकास के लिए कार्य करने की नसीहत दी. निर्देश दिया कि भवन में अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों के रहने की उत्तम व्यवस्था की जाये. जबकि, बिहार से इलाज समेत दूसरे जरूरी कामों के लिए दिल्ली जाने वालों को रियायत दर पर रहने की व्यवस्था की जाये. सीएम ने कहा कि भवन में ऑडिटोरियम की व्यवस्था भी की जाये. एक अधिकारी बिहार निवास का निर्माण बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें.
एजेंसी को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे बेहतर भवनों की स्टडी भी की जाये. जिससे बिहार भवन के निर्माण में बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया जा सके. वहीं बिहार भवन को बिहार सरकार के कार्यालयों के उपयोग के लिये लाने का भी निर्देश दिया. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव दीपक प्रसाद, चंचल कुमार, सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.