21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालिदास रंगालय में रियल लाइफ ड्रामा, TV एक्टर विजय कुमार की पत्नी ने लगाये सनसनीखेज आरोप

पटना : कला और नाटक प्रेमियों के दिल में राजधानी का कालिदास रंगालय खास जगह रखता है. यहां लोग रील लाइफ के नाटकों को देखकर मनोरंजन करते हैं. लेकिन, सोमवार को कालिदास रंगालय में रियल लाइफ ड्रामे से सनसनी फैल गयी. हालात यह थे कि मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. किसी को कुछ समझ नहीं […]

पटना : कला और नाटक प्रेमियों के दिल में राजधानी का कालिदास रंगालय खास जगह रखता है. यहां लोग रील लाइफ के नाटकों को देखकर मनोरंजन करते हैं. लेकिन, सोमवार को कालिदास रंगालय में रियल लाइफ ड्रामे से सनसनी फैल गयी. हालात यह थे कि मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. लोग नाटक का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच एक महिला के जोरदार हंगामे से सनसनी मच गयी. हंगामे के दौरान बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने हंगामा करने वाली महिला को एफआईआर दर्ज कराने को भी कहा.

टीवी एक्टर पर दूसरी शादी का आरोप
दरअसल, पटना के कालिदास रंगालय में जाने-माने टीवी एक्टर विजय कुमार नाटक प्रस्तुत करने वाले थे. इसी बीच उनकी पत्नी नीलिमा कुमारी कालिदास रंगालय पहुंची और विजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाने लगी. महिला ने कहा कि विजय कुमार ने बिना तलाक दिये एक्ट्रेस गीता त्यागी से दूसरी शादी की. वो मुंबई में गीता के साथ ही रहते हैं. विजय कुमार का उसके और बच्चों की तरफ किसी तरह का ध्यान नहीं है. मौके पर मौजूद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने महिला को एफआईआर दर्ज कराने की हिदायत दी. समूचे हंगामे के दौरान एक्टर विजय कुमार महिला के सामने नहीं आये.
इंडस्ट्री के चर्चित कलाकार विजय कुमार
एक्टर विजय कुमार मुंबई टीवी-फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं. पटना के रहने वाले विजय कुमार अभी चर्चित टीवी सीरियल ‘निमकी विधायक’ में तेतर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. वे बॉलीवुड की फिल्मों ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुपर-30’ और ‘एजेंट विनोद’ में भी दिख चुके हैं. नीलिमा का आरोप है कि उनकी शादी 1991 में हुई थी. विजय कुमार एक्टिंग के सिलसिले में कई साल से बाहर रह रहे हैं. उनके दो बच्चे भी हैं जिनकी पढ़ाई-लिखाई और अन्य खर्चों के लिए उन्हें खुद नौकरी करनी पड़ रही है. अब, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने नीलिमा का इंसाफ देने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें