विरोधी खेमा करेगा वोटिंग का बायकॉट
जिप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोट आज पटना : जिला पर्षद अध्यक्ष नूतन पासवान के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को बैठक होगी. बैठक दोपहर एक बजे समाहरणालय स्थित पर्षद के सभाकक्ष में बुलायी गयी है. प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग होगी. विपक्षी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को […]
जिप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोट आज
पटना : जिला पर्षद अध्यक्ष नूतन पासवान के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को बैठक होगी. बैठक दोपहर एक बजे समाहरणालय स्थित पर्षद के सभाकक्ष में बुलायी गयी है.
प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग होगी. विपक्षी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को राजनीतिक साजिश बताते हुए बैठक में अनुपस्थित रहने का निर्णय लिया गया है. उनके इस रुख को देखते हुए जिप अध्यक्ष की कुरसी पूरी तरह सुरक्षित दिखायी पड़ रही है. वोटिंग से पहले अध्यक्ष पर लगाये गये आरोपों पर चर्चा करायी जायेगी.
अध्यक्ष पर समय पर बैठक नहीं कराने, योजना राशि के वितरण में विभेद, उपसमितियों को अधिकार नहीं देने और उनके नकारात्मक रुख के चलते विकास कार्य बाधित होने सहित कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं.
बैलेट पेपर से होगी वोटिंग
वोटिंग की नौबत आने पर बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा. 46 पार्षदों में से उपस्थित पार्षदों के हिसाब से बैलेट पेपर तैयार होगा. हर बैलेट पेपर पर दो क्रमांक होंगे. पहले क्रमांक पर ‘विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में’ और दूसरे क्रमांक पर ‘विश्वास प्रस्ताव के विरोध में ’ लिखा होगा.
पार्षद अपने मन मुताबिक क्रमांक पर टिक लगा कर उसे बैलेट बॉक्स में जमा कर देंगे. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद पक्ष व विपक्ष में पड़े वोटों की गिनती कर परिणाम निकाला जायेगा.