पटना : हिमांशु शर्मा बने पटना नगर निगम के आयुक्त, रमण बुडको के एमडी

पटना : राज्य सरकार ने जिले से लेकर विभागीय स्तर तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसमें 13 जिलों के डीएम समेत 25 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं, तीन आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पटना के डीडीसी सुहर्ष भगत को बांका का डीएम बनाया गया है. किशनगंज के डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 8:07 AM
पटना : राज्य सरकार ने जिले से लेकर विभागीय स्तर तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसमें 13 जिलों के डीएम समेत 25 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं, तीन आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
पटना के डीडीसी सुहर्ष भगत को बांका का डीएम बनाया गया है. किशनगंज के डीएम हिमांशु शर्मा अब पटना नगर निगम के नये आयुक्त होंगे. वहीं, पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार बुडको का एमडी बनया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
पटना के डीडीसी सुहर्ष भगत बांका के नये डीएम
13 डीएम समेत 25 आइएएस अधिकारियों का तबादला
हिमांशु शर्मा डीएम,किशनगंज आयुक्त, पटना नगर निगम
सुहर्ष भगत डीडीसी,पटना डीएम,बांका
रमण कुमार डीएम,पूर्वी चंपारण एमडी, बुडको
अमित कुमार पांडेय आयुक्त, पटना नगर निगम डीएम, सीवान
चंद्रशेखर सिंह एमडी, बुडको डीएम, मुजफ्फरपुर
आलोक रंजन घोष डीएम, मुजफ्फरपुर डीएम,खगड़िया

Next Article

Exit mobile version