13 जिलों के डीएम बदले गये, तीन IAS को अतिरिक्त प्रभार, 28 का तबादला
पटना : राज्य सरकार ने जिला से लेकर विभागीय स्तर तक बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेर-बदल किया है. इसमें 13 जिलों के डीएम बदले गये हैं. तीन आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसमें खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हरा को बिहार राज्य महिला विकास निगम, कृषि विभाग के […]
पटना : राज्य सरकार ने जिला से लेकर विभागीय स्तर तक बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेर-बदल किया है. इसमें 13 जिलों के डीएम बदले गये हैं. तीन आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसमें खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हरा को बिहार राज्य महिला विकास निगम, कृषि विभाग के सचिव एन. सरवन कुमार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पटना के डीडीसी सुहर्ष भगत को बांका का डीएम बनाया गया है. वहीं, किशनगंज के डीएम हिमांशु शर्मा को पटना नगर निगम का आयुक्त और पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार को बुडको का एमडी बनया गया है.
तबादला होनेवालों में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव एन. विजयलक्ष्मी को गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव, राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग का अपर सचिव, बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
बदले गये इन जिलों के डीएम
– मुजफ्फरपुर डीएम आलोक रंजन घोष को खगड़िया डीएम
– किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा को पटना नगर निगम का नगर आयुक्त
– मधुबनी डीएम शीर्षत कपिल अशोक को पूर्वी चंपारण का डीएम
– पश्चिम चंपारण डीएम देओर नीलेश रामचंद्र को मधुबनी डीएम
– नवादा डीएम कौशल कुमार को डीएम सहरसा
– बांका डीएम कुंदन कुमार को पश्चिम चंपारण डीएम
– सीवान डीएम रंजीता को श्रम संसाधन विभाग में श्रमायुक्त
– कटिहार की डीएम पूनम को कृषि विभाग का विशेष सचिव
– औरंगाबाद डीएम राहुल रंजन महिवाल को ग्रामीण विकास विभाग में विशेष सचिव
– खगड़िया डीएम अनिरुद्ध कुमार को गृह विभाग में विशेष सचिव
– श्रम संसाधन विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक धर्मेन्द्र सिंह को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का विशेष सचिव
– अररिया डीएम बैद्यनाथ यादव को स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव
– पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक
ये बनाये गये डीएम
– ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव कंवल तनुज को कटिहार डीएम,
– मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव सह बुडको के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर सिंह को मुजफ्फरपुर का डीएम,
– सहरसा डीएम शैलजा शर्मा को पथ निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव
– सारण डीडीसी आदित्य प्रकाश को किशनगंज डीएम
– पटना नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार पांडेय को सीवान का डीएम
– किशनगंज डीडीसी यशपाल मीणा को नवादा डीएम
– बिहारशरीफ नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल को औरंगाबाद डीएम
– पटना डीडीसी सुहर्ष भगत को बांका डीएम
– पूर्णिया डीडीसी अमन समीर को बक्सर डीएम
– मुंगेर डीडीसी प्रशांत कुमार को अररिया का डीएम