पटना : वीक्षण कार्य से अनुपस्थित शिक्षकों की बन रही सूची

पटना : शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित मैट्रिक परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से शुरू हो गयी है. उन्होंने दावा किया कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की तरफ से आयोजित हड़ताल पूरी तरह असरहीन साबित हुई. अमित कुमार के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 8:43 AM

पटना : शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित मैट्रिक परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से शुरू हो गयी है.

उन्होंने दावा किया कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की तरफ से आयोजित हड़ताल पूरी तरह असरहीन साबित हुई. अमित कुमार के मुताबिक स्थिति पर नजर रखने के लिए बनाये गये कोषांग के मुताबिक परीक्षा आयोजन में कहीं से भी दिक्कत नहीं आयी है. जिन नियोजित शिक्षकों की ड्यूटी वीक्षण कार्य में लगायी गयी थी, उनमें से अधिकांश ने अपनी ड्यूटी की है.

ऐसे लोग जो ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं, उनकी सूची बनायी जा रही है. उनके खिलाफ कानूनी व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. इधर आधिकारिक सूत्राें के मुताबिक परीक्षा के पहले दिन हड़ताल पर गये गुटों से जुड़े नियोजित शिक्षकों को ड्यूटी से दूर रखा गया था. वीक्षण का तकरीबन पूरा कार्य नियमित व माध्यमिक वर्ग के शिक्षकों ने ही पूरा किया.

प्राथमिक स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित : आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हड़ताल की वजह से प्राथमिक स्कूलों की पढ़ाई बाधित हुई है. हालांकि, इस मामले में शिक्षा विभाग ने जिलों से रिपोर्ट तलब की है. रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि कितने स्कूलों की पढ़ाई बाधित हुई. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के चलते मिड-डे-मील पर भी आंशिक असर पड़ा है. हालांकि, इस मामले में अभी मुकम्मल रिपोर्ट आना बाकी है. हालांकि, मिड-डे-मील निदेशालय ने बताया कि सबसे ज्यादा असर दरभंगा व मधुबनी जिलों में बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version