पटना : परीक्षा जिंदगी नहीं, सिर्फ एक पड़ाव है, मंत्री ने दिया संदेश
पटना : सीबीएसइ 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गयी है. सीबीएसइ परीक्षार्थियों को मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने संदेश दिया है. इस संदेश को सीबीएसइ ने सोमवार को अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है. मंत्री कहा है ‘यह परीक्षा आपके विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव हैं. मुझे विश्वास है कि […]
पटना : सीबीएसइ 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गयी है. सीबीएसइ परीक्षार्थियों को मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने संदेश दिया है. इस संदेश को सीबीएसइ ने सोमवार को अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है. मंत्री कहा है ‘यह परीक्षा आपके विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव हैं. मुझे विश्वास है कि आप श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए निरंतर अध्ययन एवं अभ्यास कर रहे हैं.
तनाव-मुक्त होकर परीक्षा दें : ‘आप तनाव-मुक्त रहकर अपनी प्रतिभा, परिश्रम और सतत अनुशीलन से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में आपको संबोधित करते हुए कहा था कि ‘परीक्षा जिंदगी नहीं, सिर्फ एक पड़ाव है.’ इसलिए इस पड़ाव को आनंद, उमंग एवं उत्साह के साथ अपने जीवन का यादगार पल बनायें.’ मानव संसाधन मंत्री ने सभी परीक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है.