चंदन हत्याकांड : 20 से ज्यादा लोगों से की गयी है पूछताछ
पटना : टिश्यू पेपर बनानी वाली कंपनी के सेल्समैन चंदन कुमार (36) की हत्या मामले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है. कई जगह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की गयी. लेकिन, सोमवार तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिली. जांच टीम अब चंदन के करीबियों की लिस्ट तैयार […]
पटना : टिश्यू पेपर बनानी वाली कंपनी के सेल्समैन चंदन कुमार (36) की हत्या मामले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है.
कई जगह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की गयी. लेकिन, सोमवार तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिली. जांच टीम अब चंदन के करीबियों की लिस्ट तैयार करने में जुटी है. उनकी कंपनी के कर्मचारियों के साथ ही रिश्तेदारों से भी पूछताछ होगी. इसके अलावा जेल में बंद और रिमांड पर रिहा होने वाले कुछ पेशेवर हत्यारों से पूछताछ करने जा रही है. घटनास्थल के आसपास रहने वालों और कुछ सक्रिय बदमाशों को हिरासत में लेकर अब तक पूछताछ की गयी जा चुकी है. लेकिन,, अब तक कोई ठोस सबूत पुलिस को हाथ नहीं लग पाये हैं. एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि हर पहलू की जांच चल रही है. अब चंदन के नजदीकी लोगों से भी पूछताछ की तैयारी है. इसमें उनकी कंपनी के कर्मचारी से लेकर तमाम उन लोगों से पूछताछ होगी, जो कुछ दिनों से उनके टच में थे. पुलिस ने कुछ कर्मियों के नाम अपने रजिस्टर में दर्ज किये हैं, जिनसे हत्या के एक महीने के अंदर चंदन के मोबाइल फोन पर बातचीत की गयी है.
यह है मामला
11 फरवरी को रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआबाग निवासी चंदन कुमार को उनकी पत्नी के सामने बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने संदेह के आधार पर भोला व उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है. भोला की तलाश में छापेमारी की जा रही है. इस मामले में अभी अनुसंधान जारी है.