17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अप्रैल से दिल्ली के लिए बस सेवा

प्रहलाद कुमार पटना : राज्य के जिला मुख्यालयों से दिल्ली जाना अब आसान होगा. राज्य सरकार अप्रैल से सभी जिलों से दिल्ली के लिए वोल्वाे बस सेवा शुरू करने जा रही है. परिवहन विभाग की इन बसों से दिल्ली तक का सफर सुरक्षित और सस्ता होगा. मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा से सप्ताह में पांच […]

प्रहलाद कुमार
पटना : राज्य के जिला मुख्यालयों से दिल्ली जाना अब आसान होगा. राज्य सरकार अप्रैल से सभी जिलों से दिल्ली के लिए वोल्वाे बस सेवा शुरू करने जा रही है.
परिवहन विभाग की इन बसों से दिल्ली तक का सफर सुरक्षित और सस्ता होगा. मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा से सप्ताह में पांच दिन और छोटे जिलों से तीन दिन ये बसें चलेंगी. बसों में स्लीपर और बैठ कर जाने का विकल्प होगा. इसके लिए परिवहन विभाग ने दिल्ली और यूपी सरकार से संपर्क साधा है. उम्मीद है कि अगले महीने इसे मंजूरी मिल जायेगी. इसके बाद अप्रैल-मई से यह बस सेवा शुरू होने की संभावना है. इन बसों में 51 सीटिंग और स्लीपर की 42 से अधिक सीटें होंगी. बसों के ठहराव व मेंटेनेंस के लिए जिलों में डीपो का निर्माण किया जायेगा, जहां बसों का फिटनेस टेस्ट होगा.
आॅनलाइन मिलेगा टिकट
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बसों में टिकट की ऑनलाइन व्यवस्था होगी. सफर करने वाले सभी व्यक्तियों का रिकॉर्ड विभाग के पास सुरक्षित रहेगा. स्वीकृति के बाद बसों के परिचालन को लेकर जिलावार दिन की घोषणा की जायेगी.
राज्य के सभी जिलों से ट्रेनों का नहीं है परिचालन : राज्यभर से हर दिन हजारों लोग दिल्ली जाते है. सभी जिलों में ट्रेन की सहूलियत नहीं है. इस कारण से यह निर्णय लिया गया है.
राज्य भर के जिलों से दिल्ली के लिए वोल्वो बसों का परिचालन जल्द शुरू होगा. इसको लेकर दिल्ली व यूपी सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.
-एसके अग्रवाल, सचिव, परिवहन विभाग.
गाजियाबाद तक जाने वाली बसें बहुत जल्द दिल्ली तक जायेंगी : फिलहाल बिहार-यूपी राज्य परिवहन प्राधिकार के बीच समझौता हुआ है. इसके बाद पटना से पांच, बिहारशरीफ एक और किशनगंज से एक बस कोशांबी डीपो, गाजियाबाद तक जाती है. विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर दिल्ली सरकार से परमिट की मांग की थी. इस दिशा में भी काम पूरा हो गया है. बहुत जल्द बिहार से गाजियाबाद तक जाने वाली बसें अब दिल्ली भी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें