बिहार को आज मिलेंगे 805 फायरमैन ड्राइवर
पटना : अग्निशमन सेवा में अब चालकों की कमी नहीं रहेगी. मंगलवार को 805 फायर मैन ड्राइवर सेवा में शामिल हो जायेंगे. बिहटा स्थित गृह रक्षा वाहिनी के केंद्रीय ट्रेनिंग सेंटर में इनको कठोर प्रशिक्षण दिया गया है. दींक्षात समारोह एवं परेड समारोह के मुख्य अतिथि गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवा के महानिदेशक सह […]
पटना : अग्निशमन सेवा में अब चालकों की कमी नहीं रहेगी. मंगलवार को 805 फायर मैन ड्राइवर सेवा में शामिल हो जायेंगे. बिहटा स्थित गृह रक्षा वाहिनी के केंद्रीय ट्रेनिंग सेंटर में इनको कठोर प्रशिक्षण दिया गया है. दींक्षात समारोह एवं परेड समारोह के मुख्य अतिथि गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवा के महानिदेशक सह महासमादेष्टा राकेश कुमार मिश्र होंगे.