Advertisement
मसौढ़ी : गला घोट अधेड़ की हत्या, खेत में फेंका शव
मसौढ़ी : थाना के रेवां गांव के खंधा में गेहूं की फसल लगे एक खेत में मंगलवार की दोपहर एक अधेड़ का शव पड़ा मिला. शव को गांव की एक महिला चुनाई देवी ने देखा था. शव पड़े होने की खबर पूरे गांव में फैलते ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक की […]
मसौढ़ी : थाना के रेवां गांव के खंधा में गेहूं की फसल लगे एक खेत में मंगलवार की दोपहर एक अधेड़ का शव पड़ा मिला. शव को गांव की एक महिला चुनाई देवी ने देखा था.
शव पड़े होने की खबर पूरे गांव में फैलते ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान सोहनबिगहा गांव के स्वर्गीय सतीश चंद्र योगी के पुत्र गिरीश कुमार (50वर्ष) के रूप में की गयी. इधर मृतक गिरीश के परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई पूरा परिवार मौके पर पहुंच गया और उनका रो रोकर बुरा हाल था. इस बीच सूचना पाकर मौके पर मसौढ़ी पुलिस पहुंच गयी.
लेकिन ग्रामीणों द्वारा डाॅग स्क्वायड बुलाने की मांग पर अड़ जाने और शव उठाने से रोक देने के बाद एहतियातन मौके पर कादिरगंज व भगवानगंज पुलिस को भी बुला लिया गया.
पुलिस के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण करीब छह घंटे से मौके पर जमे थे. हत्या के कारणों के बारे में परिजन पुलिस को कुछ नहीं बता पा रहे हैं. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है. मृतक गिरीश कुमार की बहन प्रतिमा देवी ने बताया कि गिरीश दो भाई में बड़ा है. मृतक का एक मात्र पुत्र पंकज पटना में रहकर पढ़ाई करता है.
गिरीश को सात माह पूर्व लकवा मार दिया था. दो माह पूर्व ठीक हुआ था और घूमना फिरना शुरू किया था. रविवार को उसकी पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. पत्नी को जहानाबाद किसी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया था. सोमवार की शाम वह पत्नी को लेकर घर लौटा था.
कुछ देर आराम कर शाम में घर से बिना कुछ कहे घूमने के लिए निकला था. रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजना शुरू किया. मंगलवार की दोपहर उसके शव पड़े होने की सूचना मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement