Advertisement
पटना सिटी : महाशिवरात्रि पर नहीं कटेगी बिजली, चलेगा सफाई अभियान
पटना सिटी : महाशिवरात्रि को ले शिवालयों में होने वाले धार्मिक आयोजन व सजावट का काम परवान पर है.इधर अनुमंडल प्रशासन ने शिव मंदिरों व धार्मिक स्थलों के साथ-साथ निकलने वाली शोभायात्रा के मार्ग में विशेष सफाई चलाने, पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने व बिजली नहीं कटे इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. एसडीओ […]
पटना सिटी : महाशिवरात्रि को ले शिवालयों में होने वाले धार्मिक आयोजन व सजावट का काम परवान पर है.इधर अनुमंडल प्रशासन ने शिव मंदिरों व धार्मिक स्थलों के साथ-साथ निकलने वाली शोभायात्रा के मार्ग में विशेष सफाई चलाने, पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने व बिजली नहीं कटे इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि नगर निगम सिटी व अजीमाबाद अंचल को शिव मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाने, चूना व ब्लीचिंग के छिड़काव का निर्देश दिया गया है.
इससे स्थानीय लोगों को त्योहार मनाने में सहूलियत िमलेगी. दूसरी ओर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर गायघाट स्थित गौरीशंकर मंदिर, माल्य महादेव चैलीटाड़, बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर तारणी प्रसाद लेन, पटनेश्वर शिव मंदिर, ओंकारनाथ मंदिर के साथ कई अन्य छोटे-बड़े शिवालयों में तैयारी की गयी है. यहां शिवरात्रि के दिन विशेष पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक का अनुष्ठान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement