पटना : बर्खास्तगी के पत्र की अविलंब हो वापसी : मार्कंडेय

पटना : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने शिक्षकों की बर्खास्तगी की कड़ी निंदा की है. पाठक ने कहा कि विभाग के धमकी भरे फरमान से शिक्षक डरनेवाले नहीं हैं. समानता के संवैधानिक हकों के लिए लड़ रहे शिक्षक हड़ताल पर डटे हुए हैं. पटना जिले में शिक्षकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 8:23 AM
पटना : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने शिक्षकों की बर्खास्तगी की कड़ी निंदा की है. पाठक ने कहा कि विभाग के धमकी भरे फरमान से शिक्षक डरनेवाले नहीं हैं. समानता के संवैधानिक हकों के लिए लड़ रहे शिक्षक हड़ताल पर डटे हुए हैं. पटना जिले में शिक्षकों की बर्खास्तगी का पत्र विभाग अविलंब वापस ले, अन्यथा आंदोलन और तेज होगा.
तानाशाही कार्रवाई का विरोध करेगा अराजपत्रित कर्मचारी संघ : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट भी शिक्षकों के साथ खड़ा हो गया है. महासंघ ने सरकार के दमनात्मक आदेश का विरोध किया है. महासंघ के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बिहार के तमाम प्राथमिक शिक्षक हड़ताल पर हैं. हड़ताल सफल है. सरकार कमी को छिपा रही है.
महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने किया समर्थन
बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम ने शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 17 फरवरी से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल औऱ उनकी मांगों का समर्थन किया है. प्रो गौतम ने राज्य सरकार, शिक्षा मंत्री और विभागीय पदाधिकारियों से मांग की है कि शिक्षक नेताओं से वार्ता कर समस्या का समाधान निकाला जाये.

Next Article

Exit mobile version